नई दिल्ली,25 जुलाई (वीएनआई), ग्रामीण,शहरी,अमीर, गरीब वर्ग और स्त्री पुरूष के बीच अवसरों की दूरियों को समाप्त करने और उन्हे समान अवसर देने के उद्देशय के साथ राजधानी मे एक खास पहल शुरू हुई है ताकि समाज के वंचित वर्गो की प्रतिभाओ को खास तौर पर फलने फूलने के समान अवसर मिल सके ,उनकी प्रतिभाओ को मंच मिल सके.
'नेटवर्क एंड एलायंस फाॅर नाॅन-प्राफिट एक्टिविटिज एंड नोलेज' (नानक) की अगुवाई में ‘‘शक्ति अभिव्यक्ति‘‘ नामक एक अनूठे
प्रयास का षुभारम्भ किया गया।
इस प्लेटफार्म से समाज के उस वर्ग की शक्तियों तथा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर दिया जायेगा
, जो अक्सर समाजिक असमानता के चलते सामने नहीं आ पाती हैं.
्शक्ति अभिव्यक्ति की ओर से इस दिषा में किए गए पहले प्रयास की शुरूआत यहा आयोजित ‘‘सामाजिक-आर्थिक‘‘
कार्यक्रम के माध्यम से असमानताओं को दरकिनार कर अपनी शक्ति का महत्व मनवाने वाली नारी षक्ति की प्रतीत ‘‘शक्ति‘‘ की अभिव्यक्ति के
साथ की गई थी।
इस अवसर पर, अनेक प्रमुख अतिथि उपस्थित थे, जिनमें श्री वी0 के0 दुग्गल, पूर्व राज्यपाल, मणिपुर,
डाॅक्टर हरपाल सिंह, अध्यक्ष, सेव द चिल्ड्रन एवं फोर्टिज हैल्थकेयर, आईबी के पूर्व ्निदेशक तथा प्रयास के
अध्यक्ष श्री आमोद कंठ, श्री परवीर सिन्हा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टाटा पावर, श्री रमेश नेगी, अध्यक्ष,
डीसीपीसीआर, श्री संजीव कुमार, अध्यक्ष, तक्षषिला एज्यूकेषन सोसायटी, श्री के0 एम0 सिंह, पूर्व
महा्निदेशक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, पंडित साजन मिश्र, विख्यात संगीतकार, आध्यात्मिक गुरू
अर्चना दीदी का नाम उल्लेखनीय है। कार्यक्रम में, वंचित वर्ग के बच्चों में रचनात्मक लेखन अभिव्यक्ति को
प्रखर बनाने के लिए नानक द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अपना सहयोग देने के प्रति प्रतिबद्ध नौकरषाह
सुश्री नीलम चन्द्रा सक्सेना द्वारा रचित ‘आज बादल बनकर बरस जाना है‘ तथा ‘एक षमा हरदम जलती
है‘ नामक दो काव्य कृतियों का भी विमोचन किया गया। इस प्रयास में, अंतर्राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त दो युवा
संगीतकार लक्ष्य मोहन गुप्ता तथा आयुश मोहन गुप्ता भी बच्चों में छिपी संगीत प्रतिभा का विकास करने की
अपनी वचनबद्धताओं के साथ अपना योगदान देने के लिए उपस्थित थे। पदमश्री मालिनी अवस्थी के स्वरों
से मनस् चित्रित तथा सुश्री रष्मी सिंह एवं डाॅक्टर वृतिक नंदा द्वारा रचित गीतों की युवा फिल्मकार सोहेब
अहमद बाबा द्वारा गांव की सैल्फी के नाम से जारी वीडियो सीडी का अनावरण भी किया गया। इस फिल्म
में ग्रामीण बिहार में नानक द्वारा किए गए मूलभूत कार्यों का वर्णन किया गया है।
कार्यक्रम में, बिहार, उत्तर प्रदेष तथा उत्तरी पष्चिम दिल्ली की युवा शक्ति अभिव्यक्ति के चैम्पियनों को
सम्मानित किया गया। नानक की अध्यक्षा सुश्री रश्मि सिंह ने इस अवसर पर ्कहा कि ‘‘यह तो बस एक
षुरूआत है और आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वाले लोगों के लिए अवसरों के ढेरों अम्बार उपलब्ध
करवाने के लिए रचनात्मक सृजन को पोशित करने के इस प्रकार के क्रियाकलापों का आयोजन होता
रहेगा। इस प्रयास में ऐसी महिलाओं एवं कन्याओं के सपनो को मान्यता देने एवं उन्हें साकार करने
के लिए सहायता उपलब्ध करवाने के प्रयास ्शामिल किए गए हैं, जो अपने सपनो को पूरा करने के लिये प्रयास तो करते है लेकिन उन्हे अपेक्षित अवसर नही मिल पाते है. यह मंच खास उन््ही के लिये है.इस कार्यक्रम के सफलता देखते हुए वे बहुत आशावन्वित है