नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने वारणासी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। अब वह वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने आज कहा कि वो अब इस क्षेत्र में एसपी-बीएसपी गठबंधन को सपोर्ट करेंगे। रावण के अनुसार उन्होंने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला इसलिए वापस लिया है, ताकि वे चाहते हैं कि दलित वोटों का बंटवारा न हो। अब उन्होंने कहा है कि अगर बीएसपी-एसपी गठबंधन यहां ब्राह्मण चेहरा सतीश मिश्रा को भी उतराती है, तो वे उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन सतीश मिश्रा को उतारती है, तो उन्हें ऊंची जातियों के भी वोट मिलेंगे। उन्होंने बाकी सीटों पर भी महागठबंधन के समर्थन का ऐलान किया है। वहीं अभी तक महागठबंधन ने वाराणसी से किसी उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है।
No comments found. Be a first comment here!