बर्मिंगम, 01 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप में खिलाड़ियों के चोटिल होने के जारी सिलसिला के बीच भारत के दूसरे खिलाड़ी ऑलराउंडर विजय शंकर पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। वहीं उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किए जाने की चर्चा है।
गौरतलब है अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल होने के बाद विजय शंकर को पिछले मैच में विश्राम दिया गया था। उनकी जगह पर ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया गया था। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि शंकर की चोट अधिक गंभीर नहीं है लेकिन अब स्पष्ट कर दिया गया है कि इस वर्ल्ड में आगे नहीं खेल पाएंगे। वहीं विजय शंकर ने अबतक खेले तीन मैचों में 58 रन बनाए हैं। जबकी एक पारी में गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इससे पहले शिखर धवन भी चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप बीच में ही छोड़कर लौट गए। वहीं भारत के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण फिलहाल बाहर हैं।
No comments found. Be a first comment here!