इलाहाबाद 14 दिसम्बर (वीएनआई ) हाल मे ही बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के लिए उकसाने के लिये अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। 34 वर्षीय अतुल ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी और अपने पीछे एक सुसाइड नोट और वीडियो छोड़ा था, जिसमें उन्होंने निकिता और उनके परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। निकिता और उनके परिवार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। यह याचिका 13 दिसंबर यानि कल दाखिल की गई।
आपको बता दे कि अतुल के भाई बिकास कुमार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में निकिता, उनकी मां निशा सिंघानिया, उनके भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। यह मामला भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकिता और उनके परिवार का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ वकील तेजस सिंह, अजय कुमार सिंह और औशिम लूथरा करेंगे। हाई कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, यह मामला अगले सप्ताह सुना जाएगा।
विचार्णीय है कि अतुल ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में अपनी पीड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि वह कई महीनों से मानसिक तनाव का सामना कर रहे थे। उन्होंने अपने ससुराल पक्ष पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस घटना ने समाज में पारिवारिक विवादों और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
अदालत में सुनवाई के बाद यह तय होगा कि निकिता और उनके परिवार को अग्रिम जमानत मिलेगी या नहीं। अतुल के परिवार ने न्याय की मांग की है और कहा है कि उन्हें अपने बेटे की मौत का इंसाफ चाहिए। यह मामला अब न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत है और अदालत के फैसले का इंतजार किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!