लोक सभा चुनाव का पहला चरण-तमिलनाडु पर आज क्यों हैं खास नजर

By Shobhna Jain | Posted on 19th Apr 2024 | राजनीति
18th LS election

नई दिल्ली 19 अप्रैल (  शोभनाजैन/वी एन आई) अठारहवी लोकसभा  के लिये हो रहे चुनाव  के पहले चरण  में आज 21 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों  के  कुल 102 संसदीय क्षेत्रों में  अभी तक मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. मतदाता चाहें वो आम हो या खास  मतदान के प्रति खास उत्सुकता नजर आ रही हैं.   सत्ता रूढ भारतीय जनता पार्टी  व विपक्ष  दोनों ही पूरी जोर शोर से चुनाव मैदान में हैं. आज के चरण मे अनेक दिग्गज अपने राजनैतिक  भविष्य को तय करने के लियें चुनाव मैदान मे हैं. जिन में प्रमुख हैं  परिवहन मंत्री मंत्री नितिन गडकरी,असम के ्पूर्व  मुख्यमंत्री  व केद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मौजूदा सांसद,  केन्द्रीय मंत्री भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल. केन्द्रीय मंत्री किरण रिजुजू और असम में तीन बार के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र व कॉग्रेस् के   युवा नेता गौरव गोगोई  और कॉन्ग्रेस के  नेता कमल नाथ के बेटे नकुल चुनाव मैदान मे हैं.सुबह ग्यारह बजे तक 24.5 प्रतिशत  मतदान हो चुका हैं.

पहले चरण में उत्तर प्रदेश  के कुल 80 संसदीय क्षेत्रों   में से  आठ सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत पर चुनाव पंडितों  की खास नजर हैं.

सुर्खियों मे रहे मणिपुर की   दो सीटों  में से एक. इनर मणिपुर सीट ्के कुछ क्षेत्रों पर  भी आज  मतदान हो रहा हैं. वहीं आउटर मणिपुर सीट पर दो चरणों में मतदान हो ्रहा हैं. इसके तहत पड़ने वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल और कुछ में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

 चुनाव के पहले चरण में जिन महत्वपूर्ण सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं, उनमें नागपुर, कन्याकुमारी, चेन्नई सेंट्रल, मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना,पीलीभीत, डिबरुगढ़, जोरहट, जयपुर, छिंदवाड़ा, जमुई, नक्सल प्रभावित  बस्तर, नैनीताल व लक्षद्वीप आदि शामिल हैं

. . 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे यह चुनाव सात चरणों में संपन्न होने हैं. पहले चरण में आज आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.महाराष्ट्र के नागपुर में नितिन गडकरी तीसरी बार सीट बचाने की कवायद में लगे हैं. वहीं कांग्रेस ने शहर के पूर्व मेयर और नागपुर पश्चिम के मौजूदा विधायक विकास ठाकरे पर भरोसा जताया है.

तमिलनाडु के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक, चेन्नई सेंट्रल,   द्र्मुकका गढ़ रहा है, जिसे बचा्ने के लिए फिर से दयानिधि मारन मैदान में हैं.  इस राज्य के सभी 39 स्थानों  व केन्द्र शासित प्रदेश पॉडीचेरी के लिये आज मतदान हो रहा है चुनाव मे जहा भाजपा ने तमिलनाडु मे अपनी पहचान बनाने के लिये अपनी पुरी ताकत लगा दी है  भाजपा का मानना कि तमिलनाडु मे ्कुछ  सीट जुटा लेने से न केवल इस बार बल्कि भविष्य मे भी वहां उसे अपनी पैठ जमाने मे मदद मिलेगी, लेकिन चुनाव पंडितों का मानना हैं कि असली लड़ाई तमिलनाडु  में परंपरागत राजनैतिक प्रतिद्वंदी द्रमुक और अन्ना द्रमुक हैं, जिस में   द्रमुक का पलड़ा भारी हैं. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दल को इस राज्य में मजबूत करने के लियें  काफी दौरे किये. भाजपा की राज इकाई प्रमुख  के अन्नामलाईजो स्वयं कोयमबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं  उन्होंने भीराज्य में पार्टी की पहचान बनाने के लियें खासी मेहनत की है. द्रमुक के गणपति पी राजकुमारi अन्ना द्रमुक के एस रामचन्द्रन और मार्क्स्वादी वर्तमान सॉसद पी आर नटराजन और पूर्व राज्यपाल सुंदराजन भी चुनाव मैदान में हैं.तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं, सभी सीटों  एक चरण में ाज और केन्द्र शासित प्रदेश पॉडीचेरी में मतदान  आझो रहा हैं.

ये सीटें हैं तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली और कन्याकुमारी.

और अगर  जम्मू कश्मीर की बात करे तोकश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 प्रमुख मुद्दा है, वहीं जम्मू क्षेत्र के उधमपुर में राजपूतों का वर्चस्व है. कश्मीर की तरह, धारा 370 यहां एक मुद्दा है लेकिन. बेरोजगारी और विकास जैसे मुद्दे हिंदू-बहुल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में   चुनाव की लड़ाई कठिन होने की उम्मीद है, क्योंकि कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह दो बार के विजेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को चुनौती दे रहे हैं. जबकि गुलाम नबी आजाद की डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री जीएम सरूरी को मैदान में उतारा है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

राजस्थान का बीकानेर, जो कभी कांग्रेस का गढ़ था, 2004 से भाजपा का गढ़ बन गया है.  मौजूदा सांसद, भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.  इस बार यहां कांग्रेस जीत की उम्मीद कर रही है. भाजपा सांसद ने 2009 से लगातार चार बार सीट जीती है. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एक, नागौर में भी करीबी मुकाबले की उम्मीद है. इस बार चर्चा कांग्रेस से भाजपा में आईं डॉ. ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन से मैदान में उतरे हनुमान बेनीवाल के मुकाबले की है. प्रचार अभियान के दौरान दोनों नेताओं की बयानबाजी सुर्खियां बनी. किसी समय कांग्रेस का किला रहा नागौर 10 साल से कांग्रेस से दूर है.

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक जमुई में राष्ट्रीय जनता दल की अर्चना रविदास और एनडीए के अरुण भारती के बीच लड़ाई है. भारती लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई हैं, जिन्होंने पिछली बार यह सीट जीती थी. 

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा ही कांग्रेस का एकमात्र गढ़ है, यह सीट 44 साल तक कमल नाथ के परिवार का गढ़ रही है. इस बार, कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ भाजपा के विवेक बंटी साहू के खिलाफ अपने पिता की सीट बचाने की कौशिश कर रहे हैं 

असम के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में से डिब्रूगढ़ सबसे चर्चित सीटों में से एक है. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम जातीय परिषद के लुरिनज्योति के बीच चुनावी जंग है. असम की 14 लोकसभा सीटों में से जोरहाट पर भी लोगों की नजरें टिकी है, क्योंकि तीन बार के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई इस सीट को भाजपा से वापस छीनने की कोशिश कर रहे हैं. ये सीट दोनों पार्टियों के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. जोरहाट वही जगह है जहां से 1970 के दशक में तरूण गोगोई दो बार जीते थे. 1991 से 2014 तक, यह सीट कांग्रेस के बिजॉय कृष्ण हांडिक की थी, जो छह बार विधायक रहे, 2014 में भाजपा ने इस पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया. गौरव गोगोई के प्रतिद्वंद्वी मौजूदा सांसद टोपोन कुमार गोगोई हैं. 

पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण में इन राज्यों में 102 सीटों पर मतदान होगा.

पश्चिम बंगाल की तीन सीटें- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी, बिहार की चार सीटों- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई. 

महाराष्ट्र की पांच सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, मध्य प्रदेश की छह सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा. असम की पांच सीटें- काजीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट.,छत्तीसगढ़ की एक सीट- बस्तर. राजस्थान की 12 सीटें- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर. त्रिपुरा की एक सीट- त्रिपुरा पश्चिम. मे आज मतदान हो रहा हैं.

ये सीटें हैं- तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली और कन्याकुमारी.

उत्तराखंड में पांच सीटें हैं. इन सभी सीटों पर पहला चरण में मतदान कराया जाएगा. ये सीटें हैं- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अलमोड़ा, नैनीताल-उधमसिंहनगर और हरिद्वार.

अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों- अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल वेस्ट. अंडमान की एक सीट- अंडमान निकोबार द्वीप. लक्षद्वीप-एक सीट- लक्षद्वीप,मेघालय की दो सीटों- शिलॉन्ग, तुरा. मिजोरम एक सीट- मिज़ोरम. नगालैंड एक सीट- नगालैंड. पुदुच्चेरी एक सीट-पुदुच्चेरी. सिक्किम एक सीट- सभी में  आज मतदान हो रहा हैं.

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री किरण रिजिजू चुनाव अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में हैं. रिजिजू इस सीट से पहली बार 2004 में जीते थे.लेकिन उन्हें 2009 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रिजूजू ने 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की. वो 2019 में भी अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव जीते. इस बार उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नबाम तुकी से हैं. वी एन आई



Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india