बीजिंग, 13 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में फिर से इस वायरस के सक्रीय हो जाने से राजधानी पेइचिंग में कई बाजारों को बंद कर दिया गया है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने आज बताया कि देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल 18 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसमें से पेइचिंग में स्थानीय संक्रमण के 6 मामले शामिल हैं। वहीं आयोग ने आगे बताया कि शुक्रवार तक बिना लक्षण वाले 7 नए मरीज सामने आए जिससे पृथक-वास में रह रहे ऐसे मरीजों की कुल संख्या 98 हो गई है। वहीं नए मामलों से पेइचिंग में पिछले तीन दिन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है जबकि देश के अन्य हिस्सों में संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद पेइचिंग में कुल मिलाकर छह थोक बाजारों ने शुक्रवार को अपना कामकाज पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!