नई दिल्ली, 19 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड के दोषियों ने अपनी होने वाली शुक्रवार तड़के फांसी पर रोक लगाने के लिए आखिरी दांव चलते हुए फिर से कोर्ट का रुख किया है।
निर्भया के चार में से तीन दोषी ने फांसी पर रोक लगाने के लिए अब दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। वहीँ हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्भया के परिजन कोर्ट में मौजूद हैं। वहीं एक अन्य दोषी पवन गुप्ता के वकील ए पी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किए जाने को चुनौती दी गई है। बताया जा रहा है देर रात सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हो सकती है।
गौरतलब है है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही अक्षय ठाकुर की याचिका खारिज की थी जिसमें उसने भी इसी तरह राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका दूसरी बार खारिज करने को चुनौती दी थी। वहीँ 20 मार्च की सुबह ही चारो दोषियों को फांसी दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!