नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर में जारी जंग के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टीए गेब्रेयेसस ने भारत द्वारा उठाए गए कदम को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते भारत के पीएम नरेंद मोदी ने जो 1.7 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया है वो लॉकडाउन के कारण संकट का सामना कर रहे गरीबों के बहुत काम आएगा। उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव और इसका आकलन करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस तरह का समर्थन दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कई विकासशील देश लॉकडाउन के दौरान प्रभावित समुदायों की मदद नहीं कर सकते हैं, उन्होंने अन्य देशों से ऐसे देशों की मदद करने की अपील की।
गौरतलब है भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के साथ-साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
No comments found. Be a first comment here!