नई दिल्ली, 24 मार्च (शोभना जैन/वीएनआई) उत्तरप्रदेश के एक 87 वर्षीय सेवा निवृत सरकारी अधिकारी ने अपने एक माह की पैंशन पुलवामा शहीद परिवारों की सहायतार्थ देते हुए देश के सभी सॉसदों और विधायकों से अपील की हैं कि वे भी अपने एक माह का वेतन/पेंशन शहीद परिवारों के कल्याण के लिये दें और साथ ही संकल्प लें कि उन के निर्वाचन क्षेत्रों के शहीद परिवारों को जीवन यापन में उम्र भर कोई कष्ट नही हों। उन्होंने कहा कि देशवासियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को इन शूरवीरों के परिवारों के कल्याण के प्रति अपना फर्ज निभाना चाहिये, जिन्होंने हमारी रक्षा के लिये अपने प्राणो का बलिदान कर दिया।
मेरठ के श्री सुरेन्द्र कुमार जैन ने प्रधान मंत्री को लिखे एक मार्मिक पत्र में कहा हैं कि उनके युवा पुत्र , पुत्र वधू और एक वर्षीय पौत्री की बत्तीस वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी,्जो उम्र भर के लिये उन्हें नासूर दे गई लेकिन इन शूरवीरों की त्रासद मृत्यु ने उन्हें पूरी तरह से झक्झोर दिया है।देश को इन शूरवीर शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिये।उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि उन की यह ्निजी आर्थिक सहायता सागर में बूंद की तरह हैं लेकिन अगर सभी अपनी सामर्थ्यनुसार मदद करें तो यही सागर बन जायेगी।
श्री जैन की पत्नि को लगभग 34 वर्ष पूर्व पक्षाघात हो गया था, और तभी से उन का जीवन बिस्तर तक ही सीमित हो गया।श्री जैन ने उन की स्वयं ही सेवा की, और प्रयास किये कि उन की पत्नि की दिन चर्या अधिक बाधित नही हों। सभी जगह उन की इस आसाधारण सेवा की चर्चा रही।पिछले वर्ष ही उन की पत्नि का निधन हुआ। वीएनआई
No comments found. Be a first comment here!