नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई) इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस को डब्ल्यूएचओ ने नर्सों और हेल्थ वर्कर, खासकर दाइयों को समर्पित किया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस साल की थीम है-'सपोर्ट नर्सेस एवं मिडवाइव्स'। वहीं इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस ऐसे वक्त में आया है, जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है और डॉक्टर दिनरात लोगों को बचाने के लिए लगे हुए हैं। ऐसे में इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है। गौरतलब है डब्ल्यूएचओ हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाता है। ये डॉक्टर, नर्स और मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े लोगों के योगदान को या करने और सराहने का एक तरीका है।
No comments found. Be a first comment here!