मुंबई 20 नवंबर (वीएनआई) ‘कार्टून कोना डब्बू जी’ के चर्चित कार्टूनिस्ट और लेखक 80 वर्षीय आबिद सुरती लगभग 8 वर्षों से लोगो के घर घर जाकर टपकते नल और पाइपलाइन निशुल्क ठीक करते हैं.ौर इसी अभिया्न के तहत वे अब तक तकरीबन 4 लाख़ लीटर पानी की बर्बादी रोक चुके हैं
एक टीवी प्रोग्राम मे आबिद ने कहा,"मैं पानी की महत्ता खूब अघ्छी तरह से समझता हूं, मैंने अपने जीवन में काफी समय फुटपाथ पर भी गुज़ारा है और लोगों को पानी के लिए तरसते देखा है."
आबिद ने बताया, "एक बार मैं अपने एक मित्र के घर गया वहा मैंने बहते हुए नल से पानी ज़ाया होते देखा, जबकि हम एक एक बूंद पानी के लिये तरसते थे ,मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ और उस दिन मैंने ये अभियान शुरू करने की ठान ली."
आबिद सुरती ने 2007 में अभियान 'द ड्राप डेड फाउंडेशन' की शुरूआत की और पहले ही वर्ष हज़ारों घरों में जाकर लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया किया.
आबिद के अनुसार, "करीब 400 से भी ज़्यादा ऐसे नल थे जिनसे पानी टपक रहा था, लोगों को अंदाज़ा भी नहीं होता की बूंद-बूंद से कितना पानी बह जाता है. इन सभी नलों को मैंने ठीक करना शुरू किया और अंदाज़न 4 लाख़ लीटर से भी ज़्यादा पानी बचा होगा."
हालांकि इस अभियान की शुरूआत आबिद ने अकेले की थी लेकिन आज उनके साथ काफी लोग जुड़ गए हैं.
आबिद ्के काम करने का तरीका काफी सुनुयोजित है उनके अनुसार, "हम हर सोमवार को एक बिंल्डिंग चुन लेते हैं, आम तौर पर हम कोई चौल या ऐसी जगह देखते हैं जहा गरीब लोगों की आबादी ज़्यादा हो. हम वहां जाकर अपने अभियान के पोस्टर लगाते हैं. सप्ताह के अंत में हम उनके घर जाकर खराब नलों की मरम्मत करते हैं."
इस अभियान से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया "मुंबई जैसे शहर में कोई किसी के बारे में इतना ध्यान नहीं देता. जब मुझे इस अभियान के बारे में पता चला तो मैंने अपने बच्चों को भी पानी बचाने की सलाह दी."
उनके अनुसार "आज उनकी वजह से हमारे बच्चे पानी की अहमियत समझने लगे हैं."
एक महिला के अनुसार "जब से आबिद जी ने हमें पानी बचाने के बारे में बताया उस दिन के बाद से हमारे परिवार में सभी लोग पानी की एक-एक बूंद बचाते हैं."