जेनेवा, 09 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ गेब्रेसियस ने कहा है कि कोविड-19 जैसी महामारी का राजनीतिकरण करना आग से खेलने जैसा है।
डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेडरॉस आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कोरोना वायरस के राजनीतिकरण से दूर रहे। दलगत, विचारधारा और धार्मिक मतभेदों से ऊपर उठने की जरूरत है। कोरोना पर राजनीति मत करिए क्योंकि यह आग से खेलने जैसा है।
गौरतलब है ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मौजूद पत्रकारों से कहा था कि अब डब्लूएचओ को जो भी फंडिंग की जाएगी, उस पर वह कड़ी नजर रखेंगे। ट्रंप ने साफतौर पर इस महामारी के लिए डब्लूएचओ का जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा ट्वीट में भी उन्होंने संगठन पर जमकर भड़ास निकाली। वहीं डब्लूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेडरॉस एडहानोम गेब्रेसियस का चुनाव इस पद पर तभी हुआ था जब चीन ने उनका समर्थन किया था।
No comments found. Be a first comment here!