भाजपा बिहार सीएम के लिए पासवान, नंदकिशोर व उपेंद्र पर सोचे : शत्रुघ्न सिन्हा

By Shobhna Jain | Posted on 13th Jul 2015 | राजनीति
altimg
पटना/नई दिल्ली 13 जुलाई (वीएनआई) अपने दोटूक बयानों से लगातार चर्चा में रहनेवाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर भाजपा की खुशी पर पानी फेर दिया. इस बार बिहारी बाबू ने पहले तो भाजपा को विधान परिषद की जीत पर न इतराने की नसीहत दी ,साथ ही बिहार सीएम के लिए पासवान, नंदकिशोर व उपेंद्र का नाम सोचने की सलाह भी दी ,गौरतलब है कि सत्ताधारी गठबंधन (जनता दल-यूनाइटेड और लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली आरजेडी) की उम्मीदों के उलट विधानपरिषद चुनाव में 24 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज कर बिहार चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व वाले जनतांत्रितक गठबंधन (एनडीए) के मनोबल में काफी इजाफा हुआ है। एक न्यूज चैनल आजतक से खास बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री की पसंद के तौर पर भाजपा की तरफ से पुरज़ोर तरीके से नंदकिशोर यादव का नाम लिया, तो गंठबंधन की तरफ से रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के नाम पर भी पार्टी को सोचने की सलाह दी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रामविलास पासवान बड़ा और अनुभवी चेहरा है और उनके नाम पर सोचना चाहिए. शॉट्गन सिन्हा के ानुसार, अगर मेरी चलती, तो मैं गंठबंधन से भी मुख्यमंत्री के चेहरे को आगे कर सकता था. शत्रुघ्न सिन्हा के अनुसार, मैंने पार्टी आलाकमान को चुनाव के पहले अपने सीएम पद के उम्मीदवार का चेहरा आगे करने की सलाह दी है और यह चेहरा कोई भी हो सकता है. सिन्हा ने यह भी कहा कि सीएम का चेहरा गंठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता को भी बनाया जा सकता है, जिसमें रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं. सिन्हा ने रामविलास पासवान का नाम पुरज़ोर तरीके से लिया और उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट करने की सलाह भी दी है. हालांकि, उन्होंने खुद को सीएम पद की दौड़ से बाहर बताया और कहा कि मैं न तो मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में हूं और न ही सीएम बनने की मेरी कोई इच्छा या महत्वाकांक्षा है. इससे पूर्व मीडिया से ्बातचीत करते समय शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, \"इस तरह के चुनाव में कैंडिडेट की जीत के कई कारण होते हैं. कुछ को तो जिताया जाता है. विधानसभा का चुनाव ऐसा नहीं होता. ये बिल्कुल अलग तरह की लड़ाई होती है. मैं पहले ही कह चुका कि ये नतीजे किसी के हक में नहीं है. इसलिए इसपर इतराने की जरूरत नहीं है.\" सिन्हा ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव बेहतरीन रणनीति, पूरी मजबूती और एकजुट होकर लड़ेगी.उन्होंने कहा, \"आने वाले दिनों में हम ये कोशिश करेंगे कि पार्टी मज़बूत हो. चुनाव भरपूर रणनीति और पूरी एकता के साथ लड़ेंगे.\"

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india