श्रीनगर, 14 नवंबर, (वीएनआई) भाजपा महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर में बीते 5 महीनों से जारी राज्यपाल शासन के बीच एक बड़ा बयान देते हुए कहा राज्यपाल शासन की मियाद बढ़ाई जाएगी।
राम माधव ने राज्य में 19 दिसंबर को खत्म हो रही राज्यपाल शासन की मियाद को देखते हुए इसकी अवधि को और बढ़ाए जाने की बात कही है। राम माधव ने कहा है कि राज्य में राज्यपाल शासन लगने के बाद से ही यहां के हर क्षेत्र में विकास देखने को मिल रहा है, ऐसे में पार्टी गवर्नर रूल की अवधि को और कुछ वक्त बढ़ाए जाने के पक्ष में है।
गौरतलब है कि राम माधव का बयान उन परीस्थितियों में आया है, जबकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से राज्य में राज्यपाल शासन लागू है। जून में बीजेपी ने गठबंधन सरकार के अलग होते हुए समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से ही पर्दे के पीछे से नई सरकार बनाने की सुगबुगाहट देखी गई। वहीं राज्य की 87 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी दल के पास बहुमत नहीं है। सदन में पीडीपी के 28, बीजेपी के 25 और नैशनल कॉन्फ्रेंस के 15 विधायक हैं। जम्मू-कश्मीर की इस विधानसभा का कार्यकाल 2020 में समाप्त होना है।
No comments found. Be a first comment here!