नई दिल्ली 29 अप्रैल (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया के कई देश एकजुट होकर जंग लड़ रहे है। वहीं इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री के दफ्तर को अनफॉलो कर वैश्विक मंच पर एक और चर्चा को जन्म दे दिया है।
गौरतलब है व्हाइट हाउस के इस कदम से पहले तक उसका आधिकारिक ट्विटर हैंडल सिर्फ भारत से जुड़े 6 ट्विटर हैंडल्स को ही फॉलो कर रहा था, जो कि गैर-अमेरिकी थे। भारत के अलावा ऐसा एक भी गैर-अमेरिकी ट्विटर हैंडल नहीं था, जिसे व्हाइट हाउस फॉलो कर रहा हो। हालाँकि व्हाइट हाउस की ओर से ये फैसला किन परिस्थितियों में किया गया है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। गौरतलब है कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जब हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट के निर्यात को भारत ने अमेरिका के आग्रह पर मंजूरी दी थी।
No comments found. Be a first comment here!