ब्रसेल्स 3 अप्रैल (वीएनआई) बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में 12 दिन पहले हुए आतंकी हमलों के बाद आज शाम से यात्री उडानों के लिये ब्रसेल्स हवाई अड्डे को आंशिक तौर पर खोला जा रहा है. आज दोपहर तीन प्रतीकात्मक उड़ानें एयरपोर्ट से निकलेंगी.
ब्रसेल्स हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ्के अनुसार बाइस मार्च को हुये बम धमाके के बाद बंद हवाई अड्डे को यात्री उडानों के लिये अज शाम से आंशिक रुप से खोल दिया जायेगा। बेल्जियन पुलिस ,दमकल विभाग और बेल्जियम नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने कल हवाई अड्डे की जांच की।
गौरतलब है कि गत बाइस मार्च को ब्रसेल्स हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशनों के समीप हुये हमले में 32 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गये थे । हमले के बाद ब्रसेल्स हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था।