भोपाल, 2 मई । मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी को न्यायिक व्यक्ति (जीवित इकाई) का वैधानिक दर्जा देने का संकल्प विधानसभा के आगामी सत्र में पारित करने के निर्णय का मंत्रि-परिषद ने मंगलवार को अनुमोदन किया।
आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में नर्मदा नदी के इतिहास एवं मान्यताओं को पहचानते हुए नर्मदा नदी के प्रवाह की अविरलता एवं निर्मलता से जुड़ी जलीय जैव विविधता को सतत रूप से बनाए रखने एवं प्रदेश तथा सीमावर्ती राज्यों के जन-कल्याण के लिए जल आपूर्ति को सुनिश्चित करने की दिशा में नर्मदा नदी को न्यायिक व्यक्ति (जीवित इकाई) का वैधानिक दर्जा देने का संकल्प विधानसभा के आगामी सत्र में पारित करने के निर्णय का अनुमोदन किया गया।--आईएएनएस