नई दिल्ली 1 नवंबर( वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल नार्वे के विदेश मंत्री बोर्गे ब्रेंडे के साथ पांचवें भारत-नार्वे संयुक्त आयोग बैठक की सह अध्यक्षता करेंगी । नार्वे के विदेश मंत्री बोर्गे ब्रेंडे की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आज यहां पहुंचा। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रतिनिधिमंडल की व्यापारिक संबंधों पर चर्चा होगी जिसके तहत अक्षय ऊर्जा, कौशल विकास, मत्स्य पालन, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य एवं अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता होगी।
यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "भारत और नार्वे के निकट और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो व्यापारिक आदान-प्रदान और लोगों के आपसी संपर्क से इंगित होते हैं।"
नार्वे के विदेश मंत्री मुंबई दौरा भी करेंगे, जहां मंगलवार को नार्वे का महावाणिज्य दूतावास फिर से खोला जाएगा।