मोगादिशू, 19 दिसंबर (वीएनआई)| अमेरिकी सेना ने आज पुष्टि करते हुए कहा कि उनके विशेष सुरक्षाबलों ने आज शाम को सोमालिया में अल शबाब के आठ आतंकवादियों को मार गिराया।
समाचार एजेंसी ने अमेरिकी अफ्रीका कमान (अफ्रीकॉम) के हवाले से बताया कि इस अभियान में सोमालिया के किसमायो से लगभग 48 किलोमीटर दूर एक वाहन नष्ट हो गया। अफ्रीकॉम के मुताबिक, सोमालिया की संघीय सरकार के साथ शुरू किए गए इस अभियान में अमेरिका सुरक्षाबलों ने शुक्रवार शाम को अल शबाब के आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए। बयान के मुताबिक, "इस अभियान में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ। सोमालिया के रक्षामंत्री मोहम्मद अली हागा ने शुक्रवार को कहा था कि देश में आतंकवादियों के सफाए के लिए अमेरिकी ड्रोन हमलों की संख्या बढ़ने की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!