नई दिल्ली/वाशिंगटन,10 नवंबर(अनुपमाजैन,वीएनआई) अब अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से सीधे संपर्क किया जा सकता है, उनके साथ विचारो को साझा कर सकता है, सुझाव दिये जा सकते है,
धुऑधार सोशल मीडिया के इस दौर मे श्री ओबामा ने ‘प्रेसीडेंट ओबामा’ नाम से अपना फ़ेसबुक अकाउंट बनाया है. यह पहले से चल रहे फ़ेसबुक अकाउंट ‘बराक ओबामा’ और ‘पोस्ट’ से अलग है.
ओबामा ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, ' हेलो, फ़ेसबुक! आख़िरकार, मुझे अपना पेज मिल ही गया. मुझे उम्मीद है कि यहां हम अपने देश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सच्ची बातचीत कर सकते हैं. यहां आप सीधे मुझसे संपर्क में रह सकते हैं और अपने विचार और कहानियां साझा कर सकते हैं. यानि अब कोई भी 'फ़ेसबुक वॉल' पर उन्हे ‘मैसेज’ लिख सकता है और उन्हें ‘लाइक’ या ‘शेयर’ कर सकता है.कुछ घंटों के अंदर ही 4,89,398 लोगों ने इस पेज को ‘लाइक’ किया है.पेज पर ओबामा ने अपना परिचय कुछ इस तरह दिया है, 'पिता, पति और अमरीका के 44वें राष्ट्रपति'.
इस वॉल पर श्री ओबामा ने लिखा ' इसकी शुरुआत करते हुए मैं आपको अपने साथ इस जगह घुमाना चाहता हूं. मैं यहां हर दिन रात का खाना खाने के पहले घूमता हूं'
उन्होंने लोगों से जलवायु परिवर्तन पर सुझाव देने को कहा. ओबामा ने एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें वे व्हाउट हाउस के पीछे घूमते हुए और बोलते हुए दिखाए गए हैं.
फ़ेसबुक के प्रमुख मार्क ज़करबर्ग ने प्रेसीडेंट ओबामा के वॉल पर लिखा, 'स्वागत प्रेसीडेंट ओबामा! मुझे ख़ुशी है कि आप इस कम्यूनिटी में शामिल हो गए.
ओबामा ने फ़ेसबुक पेज पर कई तस्वीरें भी लगाई हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए खींची गई तस्वीर, पत्नी मिशेल के साथ पुरानी तस्वीर और बचपन में अपनी मां के साथ ली गई तस्वीर इनमें प्रमुख हैं. वी एन आई