नई दिल्ली, 11 अप्रैल, (वीएनआई) दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान के लिए डूडल के जरिये लोगों से अपील की है कि वह मतदान प्रक्रिया में जरूर हिस्सा लें।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व पर गूगल ने भी लोगों से डूडल के जरिए मतदान करने की अपील की है। गूगल ने अपने डूडल के जरिए बताया है कि आप कैसे इस लोकसभा चुनाव में मतदान में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए बकायदा विस्तृत जानकारी गूगल के जरिए दी गई है।
गूगल ने डूडल के में एक उंगली को दिखाया है जिसमे वोट के बाद जो स्याही लगती है उसको प्रदर्शित किया गया है। वोटिंग प्रक्रिया के बारे में बताया गया है कि जब आप मतदान केंद्र पर जाते हैं तो पोलिंग अधिकारी आपके नाम को वोटर लिस्ट में चेक करता है, आपका आईडी कार्ड चेक करता है। जिसके बाद दूसरा पोलिंग अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाता है और आपको एक पर्ची देता है और आपके हस्ताक्षर फॉर्म 17ए पर लेता है। इसके बाद ईवीएम मशीन पर आप बटन दबाकर अपना वोट दर्ज कर सकते हैं। इस दौरान ईवीएम मशीन से बीप की आवाज आएगी, जिसके बाद बाद वीवीपैट पर आप अपने मतदान की पर्ची को देखकर अपने वोट की पुष्टि कर सकते हैं। यह पर्ची 7 सेकेंड तक दिखेगी, जिसमे आपका नाम, जिस चुनाव चिन्ह को आपने वोट दिया इस पर दर्ज होगी और इसके बाद यहय वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!