मेक्सिको सिटी, 4 दिसंबर (वीएनआई) क्रांतिकार बदलाव के वादे के साथ जीते मेक्सिको के नये राष्ट्रपति ने देश के राष्ट्रपतियो के लिये बने लग्जरी जेट विमान को नीलाम करने का आदेश दिया है
हाल के आम चुनाव के बाद भारी बहुमत से देश के नए राष्ट्रपति बने एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर के आदेश पर इसकी नीलामी होने जा रही है.एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कैलिफोर्निया के विक्टरविले में इसकी नीलामी होगी, जहां इसकी मरम्मत और नवींकरण के बाद मेक्सिको की सरकार द्वारा इसका अधिकतम मूल्य निर्धारित किया जाएगा.वित्त मंत्री कार्लोस उरजुआ ने हाल ही में विमान की स्थिति का जायजा लिया. इसमें 80 यात्रियों का लाने-ले जाने की क्षमता है. इसमें बाथरूम, बेडरूम और राष्ट्रपति का कार्यालय भी है.नये राष्ट्रपति ने चुनाव जीतने केबाद भव्य राष्ट्रपति भवन आम जनता केलिये खोल दिया अब इस भावन को सांस्कृतिक केन्द्र के रूप मे तब्दील किये जाने की योजना है
इस विमान को 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति फेलीप काल्डेरन द्वारा अधिग्रहित किया गया था. .इसकी कीमत 21.87 करोड़ डॉलर है, जिस वजह से खासी आलोचना भी हुई थी.नये राष्ट्रपति ने देश मे क्रांतिकारी गहन बदलाव का वादा किया है.राष्ट्रपति के तौर पर लोपेज ने दो दिन पूर्व विमान से अपनी पहली यात्रा एक वाणिज्यिक उड़ान में बाकि यात्रियों के साथ की। उन्होंने राष्ट्रपति के विमान को बेचने का वादा किया है। लोपेज ओब्राडोर मेक्सिको सिटी के नेशनल पैलेस उसी सफेद छोटी कार से पहुंचे, जिसका इस्तेमाल वह शनिवार को राष्ट्रपति पद संभालने से पहले किया करते थे। लोपेज ओब्राडोर ने अंगरक्षक रखने से भी इनकार कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!