संयुक्त राष्ट्र, 6 अगस्त (वीएनआई)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से अमेरिका के एक मसौदे को स्वीकार कर लिया है जिसका लक्ष्य उत्तर कोरिया के खिलाफ तीन अरब डॉलर के वार्षिक निर्यात राजस्व में कटौती करना है।
यह कदम संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया के जुलाई में किए गए दो इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षणों के खिलाफ उठाया गया है। यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के लिए कोयला, लौह, कच्चा लोहा, सीसा, और समुद्री भोजन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाता है। इसके साथ ही यह प्रस्ताव विदेशों में काम करने वाले उत्तर कोरिया के श्रमिकों की संख्या को बढ़ाने, नए संयुक्त उद्यमों के साथ काम करने और वर्तमान संयुक्त उपक्रमों में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाता है।
No comments found. Be a first comment here!