अंकारा, 12 सितम्बर (वीएनआई)| तुर्की के सिर्त प्रांत में विषाक्त रसायनों की जद में आए 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 23 बच्चे भी हैं।
समाचार एजेंसी दोगान के हवाले से बताया कि कुछ बच्चों को एक गांव के बाहर कारखानों में इस्तेमाल में आने वाला एक ड्रम मिला, जिसे बच्चों ने खोल दिया। ड्रम खुलने के बाद उसमें से निकले विषाक्त रसायनों की वजह से वहां आसपास के लोगों में बेचैनी होने लगी और उनका जी मचलाने लगा। सिर्त प्रांत के गवर्नर कार्यालय के मुताबिक, मरीजों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना के बाद आपदा एवं आपातकाल प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) की टीमें, स्वास्थ्य देखरेख की टीमें और तुर्किश रेड क्रेसेंट की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। क्षेत्र को खाली करा लिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!