सिडनी,1 जुलाई (सुनीलकुमार/वीएनआई) आस्ट्रेलिया मे आज हो रहे आम चुनाव मे एक मतदान केन्द्र बर्फ से ढंके एंटार्कटिका मे भी बनाया गया है और यह मतदान केन्द्र एक इगलु, बर्फ से बने घर मे बनाया गया है जहा एंटार्कटिका के अभियान पर गये 27 आस्ट्रेलियायी मतदाताओ ने शेष देश से एक दिन पहले यानि कल मतदान किया.सभी 27 मतदाताओ ने शून्य से 20 डिग्री कम तापमान मे एक इगलु मे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया.
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार यह मतदान केन्द्र एंटार्कटिका के केसी रिसर्च केन्द्र मे बनाया गया. बाद मे आस्ट्रेलिया एंटार्कटिका डिवीजन ने इन मतदाताओ के फोटो जारी किये जो इगलु मे हाथ मे मत पत्र लिये हुए थे,जहा ये आस्ट्रेलियायी डेरा डाले हुए है.इस अभियान दल के साथ गये एक इलेक्ट्रिशियन मतदान अधिकारी बने बने.गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया मे मतदान अनिवार्य है. इस् चुनाव मे प्रधान मंत्री मेल्कॉम टर्न्बुल और विपक्षी लेबर पार्टी के बीच कॉटे का मुकाबला है.पिछलेआठ सप्ताह से इस चुनाव के लिये धुआंधार चुनाव प्रचार हुआ, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि एंटार्कटिका के मतदान केन्द्र पर चुनाव प्रचार नही हो पाया. इन लोगो का बाहरी दुनिया से संपर्क गत अप्रैल् मे ही हो पाया था जबकि रसद लिये हुए आस्ट्रेलियायी जहाज वहा पहुंचा और अब रासद की सप्लाई लिये हुए अगला जहाज इस वर्ष अक्टुबर मे ही आ पायेगा.
मतदन के बाद अब इन सभी 27 मतदाताओ के मतपत्र कल तक के लिये एक ताला मे बंद कर रखे जायेंगे जब आस्ट्रेलिया मे मतगणना शुरू होगी तो मतदान अधिकारी फोन के जरिये इन पत्रो के गिनती उन्हे बतायेंगे कि किसको कितने वोट मिले.बहरहाल बात दिलचस्प है ,सम्भवत यह पहला मौका है जबकि एंटार्कटिका मे मतदान हुआ. इस चुनाव के लिये देश भर मे60,000 मतदन केन्द्र बनाये गये.वी एन आई