कोलंबो, 27 अप्रैल, (वीएनआई) श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर हुए आतंकी हमलों के बाद देश की जनता से सॉरी कहा है।
प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने सुरक्षा और सरकार की चूक पर जनता से माफी मांगी है। पीएम विक्रमसिंघे ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर बहुत पछतावा है कि सरकार की चूक की वजह से जतना को दर्द सहना पड़ रहा है। विक्रमसिंघे ने कहा कि उनके साथ हमले से जुड़ी किसी भी इंटेलीजेंस को शेयर नहीं किया गया था, मगर वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागेंगे। गौरतलब है कि विक्रमसिंघे ने दो दिन पहले यह बात स्वीकारी है कि भारत की ओर से उन्हें हमलों से पहले पुख्ता इंटेलीजेंस मिली थी लेकिन एजेंसियों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया था।
वहीं प्रधानमंत्री के शब्दों में, 'एक प्रधानमंत्री के तौर पर मैं सामूहिक जिम्मेदारी साझा करता हूं। मैं सरकार की तरफ से हुइ चूक के लिए हमारे देश के लोगो के प्रति खेद जताता हूं। लेकिन सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आने वाले समय में ऐसी गलतियां न हों। हमें उन उपायों को अपनाना ही होगा जो इस तरह के सिस्टम फेल्योर को रोंके और हर इंसान की जिंदगी सुरक्षित करनी होगी।
No comments found. Be a first comment here!