नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के स्पेशल दर्जा हटाए जाने को लेकर कहा कि अनुच्छेद 35 ए पूरी तरह से 'इस्लाम विरोधी' था इसलिए उसे खत्म किया जाना बहुत जरूरी था,
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने मोतिहारी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 35 A ने जम्मू-कश्मीर के बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करने की स्थिति में पैतृक संपत्ति पर महिला के अधिकार को छीन लिया था, जो शरिया के खिलाफ था। जो कानून समानता का अधिकार ना दें, भेद भाव करे, उसके रहने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि जो मुस्लिम बुद्धिजीवी जम्मू-कश्मीर को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं और इसे हिंदू बनाम मुस्लिम मुद्दा बना रहे हैं, उनसे एक सवाल है कि क्या उन्हें लगता है कि अनुच्छेद 35 ए इस्लाम के शरिया कानून के मुताबिक था।
No comments found. Be a first comment here!