इस्लामाबाद, 27 दिसम्बर (वीएनआई)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
'न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया, "टोबा टेक सिंह जिले में जहरीली शराब पीने से 22 ईसाइयों और दो मुसलमानों की मौत हो गई।"
पुलिस के मुताबिक, 60 लोग बीमार पड़ गए हैं जिनमें से 12 की हालत गंभीर है।
जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है।