नई दिल्ली, 04 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए मुक़ाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लॉयन्स को 8 विकेट से हराया, दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने शानदार 69 रन की पारी खेली।
2. आईपीएल में आज दिन का एकमात्र मुक़ाबला कोलकाता नाईटराइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच कोलकाता में रात 8 बजे से खेला जायेगा।
3. रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली पर नाईटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया, जबकि इसी मैच में नाईटराइडर्स के कप्तान गौतम गम्भीर पर अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर जुर्माना लगाया गया।
4. भारतीय टीम अगले महीने ज़िम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच 11 जून को खेला जायेगा, जबकि सीरीज 22 जून को अंतिम टी-20 मैच के साथ समाप्त होगी।
5. भारत रत्न और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को रियो ओलिंपिक के लिए भारत का गुडविल एम्बेस्डर बनाया गया है। गौरतलब है बॉलीवुड स्टार सलमान खान और ओलिंपिक चैंपियन निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा के बाद सचिन तीसरे एम्बेस्डर है।
6. आगामी रियो ओलिंपिक के लिए इस बाद भारत के सात बैडमिंटन खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे, जबकि पिछली बाद लंदन ओलिंपिक में भारत के 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
7. इंग्लिश प्रीमियर लीग में सबसे गरीब टीम लेस्टर सिटी ने दिग्गज टीमों को मात दे ख़िताब जीतकर इतिहास रचा। शनिवार को होने वाले मैच में लेस्टर सिटी को ख़िताब की ट्रॉफी दी जाएगी।