नई दिल्ली 30 सितंबर (वीएनआई) दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर बाजार में अपना दबदबा बनाने की कोशिश में आज दो स्कूटर लॉन्च किए । कंपनी ने डुएट और मेस्ट्रो के नाम से ये स्कूटर युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने दोनों स्कूटर पूरी तरह अपने रिसर्च और तकनीक के आधार पर द्वारा खुद ही विकसित किए हैं। 110 सीसी वर्ग में स्कूटर के दो नये माडल मे माइस्ट्रो एज की दिल्ली शोरुम में कीमत 49,500 रुपये से 50,700 रुपये के बीच है, जबकि दूसरे माडल डुएट की कीमत का कंपनी ने खुलासा नहीं किया और वह इसे बिक्री के लिए बाद में पेश करेगी.
गौरतलब है कि अभी स्कूटर बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की पूर्ववर्ती साझीदार होंडा का दबदबा है|
फिलवक्त स्कूटर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प का मार्कट शेयर करीब 13 फीसदी है, कंपनी इसे बढ़ाकर 24 फीसदी करना चाहती है। हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व सीइओ पवन मुंजाल ने मीडिया को बताया, ‘हम इस दिशा में काफी कोशिश कर रहे हैं. यह रातों-रात नहीं होने जा रहा, लेकिन हम बाजार हिस्सेदारी सुधारते रहेंगे. हमारा लक्ष्य स्कूटर बाजार में पहले पायदान पर पहुंचना है.' हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई समय सीमा बताने से इनकार किया. उनके अनुसार उनके लॉन्च के लिए ये समय बहुत सही है क्योंकि फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और इसका फायदा कंपनी को मिलेगा।
पहले नवरात्र से हीरो मोटो के इन दोनों स्कूटर की बिक्री शुरू हो जाएगी। कंपनी लगातर नए प्रोडेक्ट लाने पर फोकस करती रहेगी। कंपनी को भरोसा है कि स्कूटर और स्कूटरेट मार्केट में हीरो मोटो के ये दोनों नए स्कूटर धमाल मचाएंगे।