नई दिल्ली, 16 अप्रैल, (वीएनआई) लगातार तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच इससे संक्रमित मरीजों की जांच और रोकथाम के लिए चीन से भारत ने टेस्टिंग किट मंगवाई है। जोकि आज चीन से एक विमान के जरिये रवाना हो चुकी है।
चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चीन ने 6.50 लाख किट्स आज भारत के लिए रवाना कर दिया। वहीँ सूत्रों के अनुसार, रैपिड एंटिबॉडी टेस्टिंग किट्स 5.5 लाख और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट 1 लाख, कल देर रात को क्लीयर किए गए। सभी किट लेकर विमान चीन से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। गौरतलब है रैपिड किट से टेस्टिंग के जरिए केवल 15 मिनट में किसी के संक्रमित होने के बारे में पता लगाया जा सकेगा और ये जांच ब्लड की बूंद से की जाती है।
No comments found. Be a first comment here!