लखनऊ, 24 मार्च, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को 27 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस दौरान राज्य की सभी सीमाएं सील की जा रही हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस लॉकडाउन के दौरान सूबे में सभी फ्लाइट्स, ट्रेनें, मेट्रो के साथ बसों का संचालन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। योगी ने यह भी कहा कि अगर किसी जिले में कर्फ्यू की जरूरत पड़ी तो जिलाधिकारी इसपर फैसला ले सकते हैं। गौरतलब है इससे पहले रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन का फैसला किया था।
No comments found. Be a first comment here!