पी एम मोदी ने तुर्कमेनिस्तान में योग केंद्र का उद्घाटन तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

By Shobhna Jain | Posted on 11th Jul 2015 | देश
altimg
अशगाबात,तुर्कमेनिस्तान 11 जुलाई (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कहा कि योग तथा महात्मा गांधी के विचारों से विश्व की दो बडी समस्याओं, आंतकवाद तथा जलवायु परिवर्तन से छुट्कारा पाया जा सकता है, उन्होने यहां पांरपरिक औषधि और योग केंद्र का उद्घाटन किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया इस मौके पर यहां लोगों द्वारा योगासन का प्रदर्शन करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके लिए यह बहुत ही खुशी का पल है जहां बच्चों ने हिन्दी में उनका अभिवादन किया, महात्मा गांधी की आवक्ष मूर्ति का अनावरण करने के समय एक भजन गाया गया और योगासन किए गए. प्रधानमंत्री ने तुर्केमिनस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बेर्दीमुहमेदोव से सुबह हुई मुलाकात के बारे मे बताया, उन्होंने कहा था कि विश्व स्तरीय योग केंद्र की उनकी परिकल्पना की दिशा में यह एक छोटी शुरुआत भर है. महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि मानवजाति आज जिन दो बडी समस्याओं आतंकवाद और जलवायु परिर्वतन का सामना कर रही है, उनके समाधान महात्मा गांधी की जीवन शैली और विचारों में मिल सकते हैं. उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि तुर्कमेनिस्तान की राजधानी में योग केंद्र और महात्मा गांधी की प्रतिमा पूरे मध्य एशिया में सकारात्मक संदेश का प्रसार करेंगे. इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवाद से निपटने में भारत और तुर्कमेनिस्तान का साझा उद्देश्य है और उन्होंने आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया। तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहमदोव के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस मध्य एशियाई देश के साथ भारत के गहरे संबंधों का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच लंबे तथा गहरे संबंधों को सभी जानते हैं है। चूंकि भारत मध्य एशिया के साथ अपने संबंधों को और घनिष्ठ करने में लगा है, इसीलिए तुर्कमेनिस्तान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि अपने क्षेत्रों में आतंकवाद तथा अतिवाद से निपटने के हमारे साझा उद्देश्य हैं। मोदी ने कहा कि पिछड़े उद्योगों में भारत के निवेश पर हमारे बीच चर्चा अच्छी रही है। मैंने तुर्कमेनिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारे का सदस्य बनने का भी प्रस्ताव रखा है। वहीं मोदी का ये भी कहना है कि वह राष्ट्रपति बरदीमुहमदोव के भारत दौरे को लेकर उत्सुक हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india