अदेन, 23 दिसंबर (वीएनआई)| यमन के दक्षिणपूर्वी शाबवा क्षेत्र के पास सऊदी अरब के नेतृत्व में लड़ाकू विमानों के हवाई हमलों में कुल 12 हौती विद्रोही मारे गए।
समाचार एजेंसी ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया, "दक्षिणपूर्वी शाबवा प्रांत और अल-बायदा के बीच सड़क पर सऊदी अरब के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में ये मौतें हुईं। सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में हुए इस हवाई हमले में कई सैन्य वाहन नष्ट हो गए और कुल 12 हौती विद्रोहियों मारे गए। यमन के एक अधिकारी के अुनसार , ईरन समर्थित हौती विद्रोही सऊदी अरब समर्थित यमन सरकार के सुरक्षाबलों को देश के दक्षिणपूर्वी भाग में बढ़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त सेना भेजी थी लेकिन इस दौरान इस काफिले पर हवाई हमला हो गया।
No comments found. Be a first comment here!