मनीला, 4 मई (वीएनआई)| चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने शुक्रवार को सभी प्रारूपों में संरक्षणवाद से बचने की जरूरत पर जोर दिया।
फिलीपींस की राजधानी मनीला में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की 51वीं वार्षिक बैठक से इतर इन सभी के बीच एक खुले और नियम आधारित बहुपक्षीय व्यापार और निवेश प्रणाली पर सहमति बनी। यह सहमति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क बढ़ाने, ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप से निकलना और उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) से अल होने जैसी नीतियों संरक्षणवादी वार्ता के परिदृश्य में बनी।
कारोबारी नेताओं ने मौजूदा आर्थिक घटनाक्रमों, वित्तीय बाजारों के संभावित जोखिम पर चर्चा की। इस त्रिपक्षीय बैठक के अंत में जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, उन्होंने इन जोखिमों के प्रति चौकस रहने का आह्वान किया।
No comments found. Be a first comment here!