नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 28 नवंबर (वीएनआई) पाकिस्तान में पाक सरकार और सेना के बीच अक्सर मतभेद की चर्चा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज भारतीय नेताओं की मौजूदगी में कहा कि कहा हई कि पाक सरकार और सेना के बीच भारत के साथ बेहतर रिश्ते को लेकर देश की सरकार और फौज की राय एक है. साथ ही इमरान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से गलतियां हुईं हैं, लेकिन जब तक हम आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक दुश्मनी को नहीं तोड़ पाएंगे.उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ सभ्य संबंध चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती ही एकमात्र रास्ता है. इरादा मजबूत हो तो हर रिश्ते सुधर सकते हैं
इमरान खान आज करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित गलियारे की आधारशिला रखने के समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरसिमरत कौर और नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे. इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान दोनों तरफ से गलतियां हुईं हैं. जब फ्रांस और जर्मनी साथ हैं फिर हम क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि क्या हम अपना एक मसला हल नहीं कर सकते? कोई ऐसी चीज नहीं जो हल नहीं हो सकती. इरादे बड़े होने चाहिए, ख्वाब बड़े होने चाहिए.इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान एक कदम बढ़ाएगा हम दो कदम बढाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मुसलमानों को मदीना जाने में जो खुशी मिलती है वह खुशी हिंदुस्तान से आए हमारे भाईयों के चेहरे पर हम देख रहे हैं.
गौरतलब है कि करतारपुर साहिब का मुद्दा तब सुर्खियों में आ गया था जब गत अगस्त में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद दावा किया था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गालियारा खोल सकता है जो पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के ठीक उस पार स्थित है, दरअसल, सिद्धू अपने दोस्त क्रिकेटर से सियासत में आए इमरान खान के प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अगस्त में पाकिस्तान गए थे और वतन लौटने पर उन्होंने उक्त दावा किया था.नवजोत सिंह सिद्धू ने आज करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को धन्यवाद दिया और कहा कि इमरान खान ने 70 साल का इंतजार खत्म किया है. सिद्धू ने दोनों देशों के बीच खून-खराबा बंद करने की अपील की. हमें अपने सोच को बदलने की जरूरत है. भारत की ओर गलियारे के लिए सोमवार को उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आधारशिला रखी थी..
माना जाता है कि करतारपुर में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अंतिम सांस ली थी. करतारपुर साहिब पाकिस्तान में रावी नदी के पार स्थित है और डेरा बाबा नानक से करीब चार किलोमीटर दूर है. सिख गुरु ने 1522 में इस गुरुद्वारे की स्थापना की थी. करतारपुर गलियारे से भारतीय सिख श्रद्धालु करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक वीजा रहित यात्रा कर सकेंगे. इस गलियारे के छह महीने के भीतर बनकर तैयार होने की उम्मीद है.
इसी बीच भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कॉरीडोर के बाद दोनो देशों के बीच बातचीत की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि दि्वपक्षीय बातचीत और करतारपुर कॉरिडोर दोनों अलग-अलग हैं. भारत सरकार पिछले 20 साल से इस कॉरिडोर के बारे में पाकिस्तान से बातचीत कर रही है. पाकिस्तान ने पहली बार सकारात्मक जवाब दिया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दि्वपक्षीय बातचीत शुरू हो जाएगी. हम हमेशा कहते आ रहे है कि आतंकी और बातचीत साथ नहीं चल सकतीं. पाकिस्तान को पहले आतंकी गतिविधियों को रोकने होगा, उसके बाद बातचीत शुरू होगी.'
No comments found. Be a first comment here!