नई दिल्ली, 30 अगस्त, (वीएनआई) कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने ईडी द्वारा भेजे गए समन को लेकर कहा है कि जांच एजेंसियों ने सारा खून चूस लिया है।
डीके शिवुकमार ने कहा, मैंने कोर्ट से अपील की है कि ये एक इनकम टैक्स का मामला है, मैंने आईटीआर फाइल कर दिया है, ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। पिछली रात जांच एजेंसी ने मुझे समन किया और दोपहर एक बजे तक दिल्ली आने को कहा। मैं कानून का सम्मान करूंगा। मैं पूछताछ के लिए मौजूद रहूंगा, लेकिन मैं अन्य कानूनी विकल्प भी देखूंगा। उन्होंने कहा मुझे ये लड़ाई कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़नी है। ये मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित साजिश है, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।
गौरतलब है प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को समन भेजा है और उनको शुक्रवार को दिल्ली आकर जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है। वहीं, डीके शिवकुमार का कहना है कि वे कानून का सम्मान करते हुए जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!