नई दिल्ली, 22 सितम्बर, (वीएनआई) तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। आज पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया। वहीं डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन कोई वृद्धि नहीं हुई।
कीमते बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 82.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल की कीमतें 73.87 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं। मुंबई में 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गईं। जबकि डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर की दर पर ही स्थिर रहा। गौरतलब है दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इससे दिल्ली में पेट्रोल 82.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। हालांकि शु्क्रवार को डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई थी। जबकि शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 89.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए थे। वहीं मुंबई में शुक्रवार को भी डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर के रेट पर ही मिल रहा है।
गौरतलब है रोजाना तेल की कीमतों में कुछ न कुछ इजाफा दर्ज किया जा रहा है। जनता सरकार से कीमतों पर लगाम लगाने के लिए लगातार विरोध जता रहा है। लेकिन सरकार की तरफ से इसपर राहत देने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।
No comments found. Be a first comment here!