नई दिल्ली, 11 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने 4 रन से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत की तरफ से रायडू ने शानदार शतक (124) बनाया।
2. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच कल खेले गए पहले एकदवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट हराया, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबादा ने अपने पर्दार्पण मैच में 6/16 विकेट लिए।
3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 308 रन सिमट गई, दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी 289 रन बनाकर सिमट गई, इंगलैंड ने 411 रन की बढ़त प्राप्त कर ली है।
4. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज श्रीलंका के दाम्बुला में खेला जा रहा है।
5. विंबलडन के पुरुष वर्ग में कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर ने एंडी मरे को 7-5, 7-5, 6-4,से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वंही एकदूसरे मुकाबले में नोवाक जोकोविक ने गास्क्वेट को 7-6, 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
6. विंबलडन के मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिश ने माइक ब्रयान और बेथानी माटेक को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।