ढाका, 27 मार्च, (वीएनआई) अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ईश्वरीपुर स्थित जेशोरेश्वरी काली मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिर के लिए एक बड़ा ऐलान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा के बाद कहा कि अगले महीने नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है, इससे पहले आज मुझे मां काली के चरण में पूजा करने का सौभाग्य मिला है। मैंने कोरोना से उबरने के लिए मां काली से प्रार्थना की। मां काली के इस मंदिर में दोनों देशों के श्रद्धालु आते हैं। मौजूदा वक्त में मंदिर परिसर में कम्युनिटी हॉल की जरूरत है, जिसके निर्माण की जिम्मेदारी भारत ने ली है। उन्होंने आगे बताया कि जब वो 2015 में बांग्लादेश के दौरे पर गए थे तो उन्होंने ढाकेश्वरी मन्दिर जाकर माता का आशीर्वाद लिया था। उन्होंने कहा उनकी कोशिश रहती है कि जब भी मौका मिले तो वो शक्तिपीठों में जाकर शीश झुकाएं। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी बीते शुक्रवार को दो दिवसीय पर बांग्लादेश पर पहुंचे। इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अपनी यात्रा के पहले दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी भारतीयों की तरफ से बॉन्गोबौन्धु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने बांग्लादेश और यहां के लोगों के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। गौरतलब है कोरोना महामारी के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी।
No comments found. Be a first comment here!