नई दिल्ली (वीएनआई ) : क्रिकेट जगत में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने की चर्चा जोरो पर है, जिसमे भारत के पूर्व ऑलराउंडर रहे रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे देखा जा रहा हैं। रोजर बिन्नी वही खिलाडी है, जिन्होंने 1983 का विश्व कप जिताने में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी। खबरों के मुताबिक सोमवार को मुंबई में बीसीसीआई की इंटरनल मीटिंग में इस बारे में चर्चा हुई है कि बिन्नी बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली की जगह ले सकते है। इसके लिए चुनाव होने कि तारीख 18 अक्टूबर तय की गई है।
गौरतलब है, रोजर बिन्नी मंगलवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन कर सकते हैं और जो उम्मीदवार बीसीसीआई में पदों पर नियुक्ति चाहते हैं, वह चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार और बुधवार को अपना नामांकन कर सकते हैं। ख़बरों के मुताबिक इस बार भी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष सीनियर प्रशासक राजीव शुक्ला ही रहेंगे और बीसीसीआई के सचिव पद पर जय शाह ही बने रहेंगे। वहीं कोषाध्यक्ष का पद अरुण धूमल की जगह महाराष्ट्र के बीजेपी एमएलए आशीष शेलार संभाल सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!