नई दिल्ली 22 जून (वीएनआई) केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि योग मानवता के लाभ के लिए है। शिकागों में ओडियम एक्सपो सेंटर में कल भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करते हुए और एकत्र जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने स्वास्थ्य और लोगों की खुशहाली में योग के प्रभाव की चर्चा की। डॉ. हेपतुल्ला ने इस प्राचीन व्यायाम की विशेषताओं का जिक्र किया और इसे अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की।
पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में सीनेटरों और तीन मेयरों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि शिकागो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय की तरफ से पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य समारोह के लिए विशेष तैयारियाँ की ्गयी थीं। इसी दिन शिकागों में आयोजित योग दिवस के अन्य आयोजनों में भी अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री ने भाग लिया ।