नई दिल्ली, 22 जून, (वीएनआई) लद्दाख में जारी भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते मोदी सरकार से चीन को जवाब देने की अपील की है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में 20 सैनिकों बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए, यही समय है जब पूरे राष्ट्र को एकजुट होकर इस दुस्साहस का जवाब देना चाहिए, उन्होंनेआगे कहा कि 15-16 जून की रात में गलवान वैली में देश के 20 वीर सपूतों ने देश के लिए अपनी जान को न्यौछावर कर दिया, पूरा राष्ट्र अपने जवानों के प्रति कृतज्ञ है, देश उनकी कुर्बानी को कभी भूल नहीं सकता है, देश को अपने वीर सपूतों पर नाज है। लेकिन उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।
मनमोहन सिंह ने आगे कहा हम प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार से अपील करते हैं कि वो सावधान होकर शब्दों का चयन करें, आज हम इतिहास के नाजुक मोड़ पर खड़े हैं, हमारी सरकार के निर्णय और सरकार के कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आकलन कैसे करेंगी इसलिएजो भी कहा जाए उस पर सोच-विचार हो। गौरतलब है कि 15 जून की रात लद्दाख के गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि चीन के 43 जवान मारे गए थे
No comments found. Be a first comment here!