नई दिल्ली 7 दिसंबर (वीएनआई) दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र यानि नौवें संस्करण के लिएके लिये गैरी कर्स्टन को मुख्य कोच के पद से हटा दिया है. किस्र्टेन को 2014 में डेयरडविल्स का कोच नियुक्त किया गया था।दिल्ली गैरी कर्स्टन एक कामयाब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच रहे हैं पर डेयरडेविल्स के साथ वह पिछले दो सत्रों में कोई कमाल नहीं कर सके और टीम सबसे नीचे दो स्थानों पर रही.कर्स्टन के कोच रहते दो सीरीज़ में डेयरडेविल्स ने 28 मैच खेले और सिर्फ 7 जीत हासिल कर सकी. इस दौरान 20 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है दक्षिण अफ्रीकी पूर्व सलामी बल्लेबाज कर्स्टन के मार्गदर्शन में ही भारत ने 2011 विश्व कप जीता था. कर्स्टन के मार्गदर्शन वाली डेयरडेविल्स के लिए युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपए में खरीदना भी गलत फैसला साबित हुआ जो पूरे टूर्नामेंट में खराब फार्म में रहे. दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा, ‘गैरी ने अपने अपार कोचिंग अनुभव से हमारी टीम के लिये काफी योगदान दिया. हम भविष्य के लिये उन्हें शुभकामना देते हैं.’