वाशिंगटन, 2 अगस्त (वीएनआई)| अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन पांच से नौ अगस्त तक फिलीपींस, थाईलैंड और मलेशिया के दौरे पर रहेंगे। टिलरसन मनीला में दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के क्षेत्रीय फोरम के संघ में हिस्सा लेंगे।
विदेश विभाग के मुताबिक, इन बैठकों के दौरान वह अन्य देशों के समकक्षों के साथ कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु निरस्त्रीकरण बनाने, समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने पर चर्चा करेंगे। टिलरसन थाईलैंड में दिवंगत नरेश भूमिबोल अब्दुलयादेज को श्रद्धांजलि देंगे और अमेरिका, थाईलैंड साझेदारी को बढ़ाने और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत के लिए अधिकारियों से चर्चा करेंगे। वह मलेशिया में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर भी जोर देंगे।
No comments found. Be a first comment here!