ब्रासीलिया, 14 नवंबर, (वीएनआई) ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन के पहले दिन से अलग बीते बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट की इस मीटिंग के बारे में जानकारी दी है। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'द्विपक्षीय संबंधों में नई दिशा और नई ऊर्जा थी। गौरतलब है पिछले माह दोनों नेताओं की चेन्नई में एक अनौपचारिक सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। वहीं एक माह के अंदर दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ब्रिक्स सम्मेलन से अलग लाभदायक मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच ने इस दौरान व्यापार और निवेश जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
No comments found. Be a first comment here!