अहमदाबाद, 13 सितम्बर (वीएनआई)| भारत के दो दिवसीय दौरे पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। शिंजो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे और दोनों ही नेता महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे।
विशेष आदर दिखाते हुए, मोदी व्यक्तिगत रूप से अबे का स्वागत करने के लिए वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां से दोनों नेता ऐतिहासिक साबरमती आश्रम और पुराने शहर की 16वीं शताब्दी की सिदी सैय्यद मस्जिद देखने गए। मोदी और अबे गुरुवार को साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद, दोनों नेता गांधीनगर में 12वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन करेंगे, जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि यह सम्मेलन मोदी और अबे के बीच चौथा वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा, जहां दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी के ढांचे के तहत बहुमुखी सहयोग में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जापान उन दो देशों में से एक है, जिनके साथ भारत के ऐसे वार्षिक शिखर सम्मेलन होते है, दूसरा देश रूस है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री भारत-जापान बिजनेस लीडर फोरम में भी शामिल होंगे।
No comments found. Be a first comment here!