लीमा, 20 फरवरी (वीएनआई)| पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अलबटरे फुजिमोरी पर वर्ष 1992 में छह किसानों की हत्या के मामले में मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया है।
बीते सोमवार रात दिया गया यह आदेश उनके जेल से रिहा होने के बाद महज एक महीने बाद आया है, जिसमें वह मानवाधिकार के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के मामलों में 25 साल की सजा काट रहे थे। 79 वर्षीय नेता को उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर माफी दे दी गई थी लेकिन राजधानी लीमा की अदालत का कहना है कि यह नए मामले पर लागू नहीं होता। फुजिमोरी ने कहा कि वह बेकसूर हैं और इसके खिलाफ अदालत में अपील करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!