नई दिल्ली, 12 फरवरी (वीएनआई)| अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक के बाद 15 फरवरी को होने जा रही रैली रद्द कर दी है।
इसी दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मोटरबाइक रैली भी होनी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मोटरसाइकिल रैली 15 फरवरी को हरियाणा के जींद में होगी, जिसमें एक लाख मोटरसाइकिल सवार हिस्सा लेंगे। एआईजेएएसएस प्रमुख यशपाल मलिक ने बताया कि परिषद ने 15 फरवरी को होने वाली रैली रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि जाट नेता 18 फरवरी को बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे। गौरतलब है कि खट्टर और एआईजेएएसएस प्रमुख यशपाल मलिक के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।
इस दौरान हरियाणा भवन में हुई बैठक में जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, जाट नेताओं का प्रतिनिधिमंडल और कुछ सरकारी अधिकारी मौजूद थे। खट्टर ने जाट नेताओं को आश्वस्त किया है कि फरवरी 2016 के दौरान जाट आरक्षण को लेकर हुए आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दर्ज सभी प्राथमिकी वापस ली जाएंगी।
No comments found. Be a first comment here!