नई दिल्ली, 27 जून । वित्त मंत्रालय के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु को अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संघ (आईईए) का अध्यक्ष चुना गया है। अमेरिका के कॉरनेल विश्वविद्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है, "कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस के प्रोफेसर ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज और प्रोफेसर ऑफ इकॉनॉमिक्स कौशिक बसु को अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संघ (आईईए) का अध्यक्ष चुना गया है। उनका तीन साल का कार्यकाल 23 जून से शुरू होगा।"
बयान में कहा गया है, ' मेक्सिको में आईईए के 18वें विश्व कांग्रेस के समापन के समय बसु का नेतृत्व सामने उभर कर आया था, जिसमें बसु ने कॉरनेल के रवि कंबर के साथ मिलकर सत्र को संबोधित किया था।"
आईईए पेशेवर अर्थशास्त्रियों का प्रमुख संघ है और यह वैश्विक आर्थिक नीति और अनुसंधान को आकार देने का प्रयास करता है। इसके पूर्व अध्यक्षों में नोबेल विजेता कीनेथ एरो, रॉबर्ट सोलोवो, अमर्त्य सेन और जेसेफ स्टिगलिट्ज शामिल हैं।
बसु ने विश्व बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में साल 2012 से 2016 तक अपनी सेवाएं दी है तथा वह साल 2009 से 2012 तक भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे हैं।
कॉरनेल में वह अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष और विश्लेषणात्मक अर्थशास्त्र केंद्र के निदेशक हैं।
--आईएएनएस